जालंधर, 28 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : कपूरथला रोड पर जोशी अस्पताल की नई इमारत के निर्माण के दौरान अवैध बेसमेंट की खोदाई के मामले में आखिरकार जोशी अस्पताल के संचालक मुकेश जोशी समेत कइयों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनके साथ मुकेश जोशी की पत्नी नीलम व बेटे अनुज जोशी पर भी केस दर्ज किया गया है। इस मामले में आर्कीटेक्ट और ठेकेदार जब्बार खान पर भी एफआईआर की बात कही गई है।
जोशी अस्पताल के बेसमेंट के निर्माण को लेकर खोदाई के दौरान आसपास के मकानों में दरारे आ गई थी। इस मामले निगम कमिश्नर करनेश शर्मा जांच के बाद अस्पताल के मंजूर किए नक्शे को पहले ही निलंबित कर चुके है। बिना मंजूरी बनाई जा रही बेसमेंट को भरने के आदेश भी दे चुके है।
बिना मंजूरी ही बेसमेंट
जोशी अस्पताल की नई इमारत के निर्माण के लिए मंजूरशुदा 92 मरले जमीन के साथ लगती 12 मरले जमीन पर बिना मंजूरी ही बेसमेंट की खोदाई शुरू कर दी गई थी। इस वजह से आसपास के कई घरों में दरारें आ गई और इमारतें गिरने का खतरा पैदा हो गया था।
लोगों की शिकायत पर तब आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने मौके का मुआयना किया था और काम रुकवा दिया था। मामले में विधायक ने पंजाब सरकार के प्रिसिपल सेक्रेटरी को भी शिकायत दी थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद निगम की दो जांच कमेटियों ने जांच की थी। पुलिस को कार्रवाई की सिफारिश भी की गई थी।