पंजाब में सरकार गुमशुदा है, क्योंकि बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया : स्त्री अकाली दल अध्यक्ष
जब लोग बाढ़ के कारण मौत और विनाश डर से जूझ रहे, उस समय भगवंत मान कल्चरल नाइट्स में चुटकुले सुनाने में व्यस्त हैं
स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष ने तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबों में माथा टेका
तलवंडी साबो/बठिंडा, 23 जुलाई (सुरेश रहेजा) : स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष बीबी हरगोबिंद कौर ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री ‘‘सरदार भगवंत सिंह मान’’पंजाब में आई बाढ़ की त्रासदी को ‘‘ भगवान द्वारा भेजा गया फोटो खिंचवाने का मौका’’ मान रहे और वह और उनके मंत्री ‘‘कीचड़ के दृश्यों ’’ में फोटो शूट करवाने में व्यस्त हैं।
स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष ने कहा , ‘‘ बाढ़ की त्रासदी एक मानव निर्मित त्रासदी है क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने ‘आका’ ‘आका’ अरविंद केजरीवाल के प्रचार में व्यस्त है, जब पंजाब का विशाल क्षेत्र पानी में डूबा हुआ था, तब भगवंत मान और केजरीवाल कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों की यात्रा कर रहे थे। उन्होने कहा, ‘‘ पंजाबियों को बेहद हैरानी है कि अब ‘‘ जनता के मुख्यमंत्री’’ कहां हैं, जिन्हे फोन सर्वे के माध्यम से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था?
उन्होने कहा कि वह मंच पर चुटकुले सुना कर बिल्कुल एक स्टैंड-अप काॅमेडियन की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि लोग बाढ़ के कारण मौत और विनाश से जूझ रहे हैं, क्योंकि अनगिनत पंजाबियों के घर यां तो तबाह हो गए यां स्थायी रूप से उजड़ गए हैं। यह बेहद हैरानी की बात है कि यही वह आदमी है जो दूसरों को ‘‘अपने विमानों से उतरने और लोगों के बीच काम करने की सलाह देता था’’।
बीबी हरगोबिंद कौर ने कहा कि भगवंत मान को इतिहास में ‘‘ हवाई मुख्यमंत्री’’ के रूप में जाना जाएगा जबकि सरदार परकाश सिंह बादल को ‘‘ लोगों के बीच बुनियादी स्तर पर कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है’’।
स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से पंजाबियों को यह बताने को कहा कि उन्होने और उनकी सरकार ने बाढ़ के दौरान यां उससे पहले जमीनी स्तर पर वास्तव में क्या किया है।
स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष ने यहां तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका और खालसा पंथ, पंजाब और पार्टी की चड़दी कला के लिए गुरु जी का आर्शीवाद लिया।
स्त्री अकाली दल की कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया, इस अवसर पर तख्त साहिब परिसर में एसजीपीसी के सदस्यों द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया।
बीबी हरगोबिंद कौर ने निंदा करते हुए कहा ‘‘ यह बेहद दयनीय है कि लोग मर रहे हैं, पशुधन डूब रहा है और इमारतें ढ़ह रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री टीवी पर आकर कहतें हैं कि वे इसमें क्या कर सकते हैं?’’
उन्होने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके चुनावी वादों के बारे में भी सवाल किया। उन्होने कहा, ‘‘ केजरीवाल ने राज्य का खजाना भरने और पूरा पैसा पंजाब की भलाई के लिए खर्च करने का वादा किया है, अब वह वादा क्यों नही निभाया जा रहा?’’
उन्होने कहा,‘‘ बुनियादी स्तर पर कुछ भी नही बदला है। रेत की कीमतें आसमान छू रही हैं, नशीली दवाओं से मौतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं, कर्मचारियों को वेतन नही मिल रहा है, बल्कि उन्हे अनिवार्य कटौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा निर्धारितनियमों में बदलाव करते हुए इस आप सरकार ने सीमांत किसानों और उन भूमिहीन किसानों को पेंशन लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिया है, जो पटटे पर जमीन लेकर खेत जोतते हैं’’।
मान सरकार के तहत पंजाब की दुखद स्थिति के बारे में बताते हुए बीबी हरगोबिंद कौर ने कहा,‘‘ मैं पिछले तीन दशकों से समाज की सेवा में हूं। मैं हजार महिलाओं (आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ) का प्रतिनिधित्व करती थी। इसीलिए मैं कह सकती हूं कि यह सरकार काफी हद तक महिला विरोधी हैै’’। नशा उन्हे विधवा बना रहा है तथा वे अपने बेटों को भी नशे का शिकार होते देख रही हैं। इस आप पार्टी की सरकार ने उन्हे नशा मुक्त राज्य देने का वादा किया था तथा साथ ही प्रत्येक महिला को प्रति माह 1000 रूपये प्रति महीना देने का उल्लेख किया था, लेकिन आज तक कुछ नही हुआ है। इसीलिए अब स्त्री अकाली दल महिलाओं को मान सरकार के खिलाफ लामबंद करेगी और उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी’’।
स्त्री अकाली दल को मजबूत करने के बारे बीबी हरगोबिंद कौर ने सबसे पहले अकाली दल अध्यक्ष को उन पर विश्वास जताने और जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होने आगे कहा , ‘‘ मैं पार्टी की पूरी महिला कैडर से संर्पक करूंगी , उनकी बात सुनूंगी और उसके बाद रणनीति को अंतिम रूप दूंगी। एक बार जब हम संरचना का निर्माण कर लेते हैं तो कोई भी ताकत हमें सफलता प्रदान करने से रोक नही सकती है’’।