
जालंधर, 13 मार्च (कबीर सौंधी) : बता दे कि अभी होशियारपुर में गऊओं के सिर मिलने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक और ऐसा ही मामला सामने आने से सनसनी फ़ैल गयी। बताया जा रहा है कि थाना मकसूदां के अधीन आते इलाके में 4 गाय के और सिर मिलने से दहशत का माहौल है। मिली जानकारी अनुसार गांव वरियाणा के पास गऊ के सिर मिलने के कारण माहौल गर्मा गया जिसके बाद मोके पर भिविन्न धार्मिक संसथायें पहुँच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुँच गई। वहीँ गऊओं की इस तरह हो रही हत्याओं पर हिन्दू संगठनों की तरफ से रोष जाहिर किया जा रहा है।