जालंधर, 14 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमटिड के सी.एम.डी. ए. वेणु प्रसाद ने बताया कि निगम ने 13 अक्तूबर 9363 मैगावाट बिजली की सप्लाई की है। उन्होंने बताया कि आज निगम ने 1500 मैगावाट बिजली 11.29 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदी है। उन्होंने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. को कल कोयले के 22 रैकों के बदले सिर्फ 10 रैक ही प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव के कारण बिजली की मांग में कमी आई है। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में बिजली की मांग और कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली की सप्लाई में लगातार सुधार हो रहा है। आने वाले कुछ दिनों में जल्दी ही बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो जाएगी।