ताज़ा खबरदिल्लीराजनीति

कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर की राहुल गांधी को बड़ी नसीहत

नई दिल्ली, 28 अक्तूबर (ब्यूरो) : साल 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं, लेकिन इस बीच उनका कहना है कि अगले कई दशक तक भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहने वाला है और विपक्षी पार्टियों को कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा।

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जैसे कांग्रेस पहले 40 वर्षों तक भारतीय राजनीति के केंद्र में थी, उसी तरह बीजेपी भी, चाहे हारे या जीते, राजनीति के केंद्र में रहेगी। बीजेपी कहीं नहीं जाने वाली। एक बार जब आप राष्ट्रीय स्तर पर 30% वोट हासिल कर लेते हैं तो इतने जल्दी राजनीतिक तस्वीर से नहीं हटते।’

मोदी युग के अंत का इंतजार करना गलती

बीजेपी के दबदबे की भविष्यवाणी करने के साथ ही प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मोदी युग के अंत का इंतजार करना उनकी गलती है। गोवा के म्यूजियम में आयोजित एक बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा, ‘इस जाल में कभी मत पड़ना कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को बाहर कर देंगे। शायद वे मोदी को बाहर कर देंगे, लेकिन बीजेपी कहीं नहीं जाने वाली है। आपको अगले कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा।’

राहुल गांधी भ्रम में हैं मोदी की ताकत नहीं समझ रहे

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह शायद इस भ्रम में हैं कि मोदी के सत्ता में रहने तक ही बीजेपी मजबूत है। वह मोदी की ताकत नहीं समझ रहे हैं। वह सोचते हैं कि कुछ समय की बात है, लोग मोदी को सत्ता से बेदखल न कर देंगे, लेकिन यह नहीं होने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे।

हराने के लिए मोदी की ताकत को समझना होगा

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जब तक आप उनकी (मोदी की) ताकत को नहीं समझेंगे आप उन्हें हरा नहीं पाएंगे। मैं जो समस्या देखता हूं वह यह है कि ज्यादातर लोग उनकी ताकत को समझने के लिए अपना समय स्पेंड नहीं कर रहे हैं। यह समझना होगा कि उनकी लोकप्रियता का क्या कारण है। अगर आप इस बात को समझ लेंगे तभी आप उन्हें हराने के लिए काउंटर ढूंढ सकते हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे। मुझे जो समस्या दिखती है वह यह है कि लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे, वे ये नहीं समझ रहे कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं। अगर आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका सामना कर सकेंगे।’

मोदी के हटने का इंतजार कर रहे कांग्रेसी

कांग्रेस पार्टी बीजेपी और नरेंद्र मोदी का भविष्य किस तरह देखती है, इसपर किशोर ने कहा, ‘आप कांग्रेस के किसी भी नेता के पास चले जाइए, वे आपसे कहेंगे कि यह कुछ समय की बात है, लोग तंग आ रहे हैं, सत्ता विरोधी लहर आएगी और लोग मोदी को हटा देंगे। मुझे इसपर शक है, यह नहीं होने जा रहा है।’ प्रशांत किशोर ने यह उदाहरण भी दिया कि कैसे मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी बढ़ोतरी कर दी और उनके खिलाफ जनता में कोई बड़ा आक्रोश तक नहीं दिखा।

कांग्रेस के पतन का कारण वोटों का बंटवारा

प्रशांत किशोर ने देश में वोटरों के बंटे होने पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मतदाताओं के स्तर पर देखों तो यह एक तिहाई और दो तिहाई के बीच की लड़ाई है। सिर्फ एक तिहाई जनता ही बीजेपी के लिए वोट कर रही है या बीजेपी को सपोर्ट करना चाहती है। समस्या यह है कि दो तिहाई वाला हिस्सा 10, 12 या 15 राजनीतिक पार्टियों के बीच बंटा है और कांग्रेस के पतन की यही सबसे बड़ी वजह है। 65 प्रतिशत वोटर बंट गए हैं, इसलिए कांग्रेस नीचे आती जा रही है।’

राजनीति के केंद्र में रहेगी बीजेपी: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘बीजेपी आने वाले कई दशक तक भारतीय राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी और इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह हारे या जीते। ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे। उसी तरह बीजेपी कहीं नहीं जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत में जब एक बार आप 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे। आप इस भ्रम में ना रहें कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे। हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी और कई दशक तक आपको बीजेपी का सामने करना पड़ेगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button