
पटियाला, 03 अप्रैल (ब्यूरो) : बड़ी खबर है कि पंजाब में बिजली संकट का खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते राज्य के कई इलाकों में कई घंटों का बिजली कट लगाया जा रहा है।मिली जानकारी अनुसार तलवंडी साबो और गोइंदवाल थर्मल प्लांट में मात्र एक दिन का कोयला शेष बचा है। वहीँ गर्मी के चलते बिजली की बढ़ती मांग और राज्य के पावर प्लांटों के पास कोयले की भारी कमी आने वाले दिनों में बिजली संकट की ओर इशारा कर रही है। आपको बता दे कि इस बात को पंजाब सरकार भी खुद मान रही है कि कोयले के संकट के कारण पावरकाम अपनी क्षमता के मुताबिक बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहा है। वहीँ अगर कोयले की कमी में सुधार नहीं हुआ तो संकट बढ़ सकता है।