ताज़ा खबरपंजाब

कांग्रेस तथा आप दोनों पंजाब तथा दिल्ली में नौजवानों को नौकरी देने में नाकाम रही : यूथ अकाली दल

स. परमबंस सिंह रोमाणा ने मुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री को शहीद भगत सिंह के नाम पर जिन स्कीमों की घोषणा की वे सिर्फ कागजों में ही रहने तथा शहीदों के नाम का दुरूपयोग करने के लिए उन्हे जिम्मेदार ठहराया

भोगपुर (अमनदीप सिंह) : यूथ अकाली दल ने आज कहा है कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी के साथ साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी दोनों ने नौजवानों को लाखों नौकरियां देने का वादा करके उनके साथ धोखाधड़ी की, तथा नौकरियां देने में दोनों नाकाम रहे हैं। दोआबा क्षेत्र में नौजवानों के विशाल जनसमुह को संबोधित करते हुए यूथ अकाली दल अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है कि पिछले चार सालों के दौरान 35000 नौकरियां ही दी गई हैं जिसमें खाली जगहों को भरने के साथ साथ अनुकंपा के आधार पर दी गई नौकरियां भी शामिल हैं। उन्होने कहा कि इसी तरह आप कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नौजवानों को आठ लाख नौकरियां देने का वादा किया था जबकि दिल्ली रोजगार कार्यालय की एक आरटीआई रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले तीन साल में दिल्ली सरकार द्वारा युवाओं को सिर्फ 214 नौकरियां दी गई थी।

सरदार परमबंस रोमाणा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम का दुरूपयोग करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की भी आलोचना की । उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शहीद भगत सिंह रोजगार सृजन योजना के तहत तीन योजनाओं को लागू करने का वादा किया था – अपनी गड्डी अपना रोजगार, चार पहिया वाहन के लिए आसान किस्त, हारा ट्रैक्टर तथा यारी इंटरप्राइजेज द्वारा नौजवानों को अपना व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल था। ‘ इनमें से किसी को भी लागू नही किया गया पार्टी ने इन योजनाओं को युवाओं को मुर्ख बनाने के लिए गढ़ा था। उन्होने यह भी बताया कि कैसे कांग्रेस सरकार 2500 रूपये नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से मुकर गई है।

मुख्यमंत्री से जनता के लिए किया गया एक भी काम बताने के लिए कहते हुए सरदार रोमाणा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब तथा दशम पिता के नाम की झूठी शपथ खाकर सबसे बड़ी बेअदबी की थी। उन्होने कहा कि पंजाबियों का पूरी तरह कर्जा माफी का वादा किया गया था। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों स 90 हजार करोड़ रूपये का कर्जा माफ करने का वादा किया था जिसपर विश्वास करते हुए किसानों ने कर्ज का भुगतान नही किया था ।

इसी तरह से गरीब तथा बुजूर्गों की भी पीठ में छूरा घोंपा गया । उन्होने कहा कि 2500 रूपये प्रति माह बुढ़ापा पेंशन तथा शगुन योजना के तहत 51 हजार रूपये केवल कागजों में ही रह गई।

यूथ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 विधानसभा चुनावों में सरकार बनने के चार सप्ताह भीतर ड्रग्ज को खत्म करने का वादा किया था। उन्होने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ड्रग्ज की लत बढ़ी है तथा बलबीर सिद्धू तथा उसके मंत्रियों को इसे प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

सरदार रोमाणा ने कहा कि पहले अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार के दौरान अनुसूचित जाति के 3.3 लाख छात्रों ने छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाया था। उन्होने कहा कि लेकिन कांग्रेस सरकार ने उन्हे इसका लाभ देने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि इस योजना को लागू करने में कांग्रेस सरकार की नाकामी तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत द्वारा एससी छात्रवृत्ति राशि के गबन के कारण अनुसूचित जाति के 25 लाख छात्र काॅलेजों को छोड़ना पड़ा।


इस अवसर पर जिन अन्य लोगों ने संबोधित किया उनमें अकाली दल के विधायक पवन कुमार टीनू, सर्बजीत सिंह मक्कड़, सेठ सतपाल मल, सर्बजोत सिंह साबी, सुखदीप सिंह सुकार, तेजिंदर सिंह निज्जर , गुरप्रीत सिंह खालसा तथा गुरदीप सिंह लाघड़ शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button