ताज़ा खबरभारत

Toyota Showroom से 59 लाख रुपए लेकर चोर हुए फरार

कानपुर, 06 जून (ब्यूरो) : कमिश्नरेट अंतर्गत अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन हो रही वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। पुलिस बेखौफ शातिरों के आगे पूरी तरह से बेबस है। जिन पर कार्रवाई न होने के चलते उनके हौसले बुलंद है।

 

ऐसा ही एक मामला एसीपी चकेरी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित महाराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत टोयोटा शोरूम का देखने को मिला, जहां से चोरों ने 59 लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। देर रात तक पुलिस मामला दबाये रही। शोरूम में लगे सीसीटीवी में घटना में दो चोर वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। शोरूम के जनरल मैनेजर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

शोरूम के जनरल मैनेजर केसरी नंदन निवासी ग्राम कुलगांव थाना महराजपुर ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह सनी ट्योटा रूमा में नियुक्त है। जनरल मैनेजर ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह 05.30 बजे कम्पनी के चालक प्रशान्त दीक्षित ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें सूचना दी कि कम्पनी में चोरी हो गई है। आनन फानन वह कम्पनी पहुंचे तो कैशियर रूम का ताला टूटा पाया।

 

उन्होंने बताया कि वहां रखी तिजोरी में से 59 लाख रुपये चोरी हो गए थे। बताया कि कैशियर रूम से लगभग 10 मीटर की दूरी पर जाकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटे पड़े थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी देखने पर वाशिंग एरिया की तरफ से दो अज्ञात व्यक्ति 2 बजकर 3 मिनट पर आये और घटना को अंजाम देकर 2 बजकर 56 मिनट पर चले गये। सूचना पर पहुंचे डीसीपी ईस्ट रविन्द्र कुमार, एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव, महाराजपुर पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button