
जालंधर, 30 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार खत्म करने के बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन दावों की निगम अधिकारियों की वजह से ही हवा निकल रही हैं। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच अवैध निर्माण पर ब्रेक नहीं लगवा पा रही है। हालात ये हैं कि बिना पार्किंग स्पेस बिना नक्शा पास करवाए नियमों की धज्जियां उड़ाकर धड़ल्ले से अवैध इमारतों का निर्माण किया जा रहा है।
एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं नगर निगम दफ्तर के सामने जा रही रोड पर स्थित सिटी मेडिकल के साथ अवैध निर्माण किया जा रहा हैं हालांकि निगम अधिकारी एटीपी रवींद्र और इंस्पेक्टर नरेंद्र की तरफ से बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया हैं मगर अब इंतजार हैं तो इस बात की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन कब लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि बिल्डिंग ब्रांच अधिकारी निर्माणकार्य को रुकवा कर इस मामले को ठंडे बस्ते में डालेंगे या कोई सख्त एक्शन भी लेंगे।
क्या कहता है नियम
नगर निगम के बिल्डिंग बायलाज के शेड्यूल आठ में साफ लिखा है कि जब भी किसी इमारत का निर्माण करना है तो सबसे पहले उनका नक्शा पास होना जरूरी है। जिस में पार्किंग स्पेस के लिए जगह होनी जरूरी हैं। नक्शा पास होते ही बिल्डिंग इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी है कि वह इमारत की नींव खोदाई के समय वहां पर चेकिंग करे। इसकी रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजी जाए।
नींव भरने के बाद बिल्डिंग इंस्पेक्टर दोबारा चेक करेगा कि क्या सब कुछ नक्शे के अनुसार चल रहा है। तीसरी बार जैसे ही निर्माण दरवाजे से ऊपर पहुंचेगा, फिर से बिल्डिंग इंस्पेक्टर रिपोर्ट करेगा। सबसे आखिर में इमारत की छत डलते समय बिल्डिंग इंस्पेक्टर रिपोर्ट करेगा और सुनिश्चित करेगा कि काम नक्शे के मुताबिक ही हुआ है।
अब जब इमारत का लैंटर डल चुका है, तो दूसरी मंजिल तैयार की जा रही है, जिसके लिए धड़ल्ले से काम चल रहा है। शुक्रवार को नया बाजार में बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने के बाद हरकत में आए नगर निगम ने इस अवैध निर्माण का काम भी रुकवा दिया। चाहे यह सब खानापूर्ति के लिए किया गया, लेकिन यह बात तो साफ है कि कथित सैटिंग के बाद काम रुकवाना इतना आसान नहीं था, फिर भी मन मार कर कुछ दिनों के लिए शायद काम रुकवा ही दिया गया।