चलती बस से गिरी मां-बेटी, महिला की हुई मौत व बेटी घायल

संगरूर, 15 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के संगरूर में बटी के साथ पीआरटीसी बस में सफर कर रही महिला अचानक चलती बस से गिर गई। महिला के साथ उसकी बेटी भी बस से गिर गई। चलती बस से गिरने की वजह से महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई। महिला के परिवार का आरोप है कि बस चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के पति ने कहा कि वह मजदूरी का काम करता है। बुधवार सुबह वह अपनी पत्नी सीमा और तीन बेटियों दीया, महक और प्रीयल के साथ पीआरटीसी बस से गांव संघेड़ा से नाभा जा रहा था। सफर के दौरान उसकी पत्नी सीमा व बड़ी बेटी महक बस की पिछली सीट पर बैठी थी। सीमा को उल्टी आ रही थी। वह अपनी दो बेटियों के साथ बस में आगे बैठा था।
सुबह करीब सात बजे जब बस गांव घनौरी कलां से थोड़ा पीछे चांगली मोड़ पर पहुंची, तो बस चालक ने लापरवाही से तेज बस को कट मार दिया, जिससे सीमा व बेटी महक बस से बाहर सड़क पर गिर गईं। हादसे में सीमा के सिर पर गंभीर चोट लगी और महक भी घायल हो गई। दोनों को बस से ही सरकारी अस्पताल धूरी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया।
उधर, बस चालक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि सुबह के समय धुंध की वजह से बस बेहद धीमी गति से चल रही थी। महिला उल्टी करने के लिए पिछली सीट पर बैठी थी। अचानक वह दरवाजे की तरफ झुक कर उल्टी करने लगी तो असंतुलित होकर बस से बाहर गिर गई।