
अमृतसर, 08 मार्च (सुखविंदर बावा) : गत दिवस कम्पनी बाग अमृतसर में महात्मा गांधी जी के बुत के पास सरकारी स्कूल लैब स्टाफ यूनियन पंजाब की अमृतसर शाखा की एक जरुरी बैठक जिला तरनतारन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की निगरानी में पूर्व पंजाब अध्यक्ष श्री जसवंत राय की अध्यक्षता में की गई। जिस में सर्वसम्मती से जिला अमृतसर शाखा का चुनाव किया गया। इस अवसर पर पूर्व पंजाब अध्यक्ष श्री जसवंत राय को यूनियन का सरपरस्त तथा पतवंत सिंह जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए।
जब की प्रवेशकुमार वेरका ,दलबीर सिंह शिवाला तथा दिलप्रीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुमन सोनी तथा गुरमीत सिंह को उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सचिव,गुरप्रीत सिंह तथा जीवनजोत कौर वित्तीय सचिव,बलवंत राम परमजीत कुमार तथा जतिन्दर सिंह को प्रैस सचिव,जगमोहन कुमार,विक्रमजीत सिंह संयुक्त सचिव बनाए।