ताज़ा खबरपंजाब

SHO नवदीप सिंह के खिलाफ मंदीप सिंह मन्ना ने खोला मोर्चा

 

जालंधर, 26 अगस्त (कबीर सौंधी) : ब्यास नदी में 10 दिन 2 सगे भाई कूद गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने थाना 1 के एसएचओ नवदीप को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन में लगा दिया था। इस दौरान थाना 1 की कमान नवदीप की जगह सुखदेव सिंह को सौंप दी है। वहीं इस मामले पर राजनीतिक नेताओं ने भी संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। इस दौरान आज मनदीप सिंह मन्ना पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ये पंजाब पुलिस का वो चेहरा जो ज्यादातर लोग नहीं जानते है। मन्ना ने कहा कि पुलिस का आज वो चेहरा सबके सामने आ गया है कि कैसे पंजाब पुलिस एक पक्ष लेती है और दूसरे पक्ष को परेशान करती है। इस दौरान मन्ना ने कहा कि सीएम भगवंत मान न्याय को अगर इतना ही पसंद करते हैं तो आज जो हो रहा है उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?

बता दें कि कई दिनों से 2 सगे भाइयों के ब्यास नदी में कूदने के मामले में पूरा परिवार जालंधर के थाना 1 के SHO नवदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था। उनका कहना है कि वह जहां भी गए उन्हें सिर्फ दिलासा ही मिल रहा था। लेकिन पुलिस कमिशनर द्वारा भले ही उसके खिलाफ कार्रवाई करके लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी मांग है कि नवदीप के खिलाफ धारा 295 और 306 के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गौर हो कि थाना नंबर 1 के पुलिसकर्मियों द्वारा कथित उत्पीड़न के बाद भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जशनबीर सिंह ढिल्लों के ब्यास नदी में कूदने के मामले 70 वर्षीय पिता जतिंदर पाल सिंह ढिल्लों ने मीडिया को संबोधित किया था। जालंधर में वह अपने बेटों के लिए न्याय मांग रहे थे। उन्होंने राज्य के डीजीपी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखकर थाना नंबर 1 के SHO नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और ASI बलविंदर कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button