SBI मुसीबत में हर वर्ग के साथ खड़ा : प्रदीप कुमार
जालंधर, 25 मई (कबीर सौंधी) : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक देश में ख़तरनाक रूप ले चुके कोरोना महामारी से लड़ने के लिए समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भलीभांति समझता है और हर अवसर पर सबके साथ खड़ा रहता है इसी क्रम में जालंधर शहर में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की जरूरतों को देखते हुए आज भारतीय स्टेट बैंक की जालंधर की क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय ने शहर के डिप्टी कमिशनर श्री घनश्याम थोरी से मिलकर उनकी अगुवाई में सिविल सर्जन को 15000 मास्क , 15000 ग्लव्स , 65 सैनिटाइजर की बोतलें और 400 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध करवाया जिस से की कोरोना मरीजों और डॉक्टरों की जरूरतों को पूरा करने का एक छोटा सा प्रयास हो सकेे।
इस अवसर पर श्री घनश्याम थोरी ने बैंक के इस कदम की सराहना की और कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का ये प्रयास इस समय शहर के लोगों को बहुत काम आयेगा । जबकि भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें खुशी है इस योगदान से अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का एक अवसर मिला और आगे भी बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाता रहेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताते हुए कहा कि बैंक के इस कदम से जालंधर के मरीजों को और अधिक सुविधा देने में सहायता होगी और भारतीय स्टेट बैंक के कदम की सराहना की। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ,श्री जे एम कालिया मुख्य प्रबंधक ,श्री एस सी वर्मा मुख्य प्रबंधक और पवन बस्सी उप प्रबंधक उपस्थित रहे और जालंधर शहर के प्रशासनिक अमले के मुखिया डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी और सिविल सर्जन डॉक्टर बलवन्त सिंह , डी आई ओ डॉक्टर राकेश चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।