जालंधर 23 जुलाई (दृव टकियार) :भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय, जालंधर ने अजीत सैनी गवर्मेन्ट मॉडल कोएजुकेशन स्मार्ट स्कूल जालंधर के परिसर में 100 पौधों को लगा कर शहर के पर्यावरण को साफ रखने का संकल्प लिया।
इस आयोजन पर भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महा प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक पर्यावरण के प्रति सवेंदनशील है और इस छोटी सी पहल से शहर को साफ और स्वच्छ रखने में छोटा सा योगदान होगा और लोगों को इस से पर्यावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा मिलेगी ।
इस अवसर पर जलंधर शहर के जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिंदर पाल सिंह ने कहा की एक स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ तन और मन रह सकते है और देश के भविष्य बच्चों को इस पर्यावरण हितैषी मुहिम में जोड़कर भारतीय स्टेट बैंक ने एक सराहनीय कदम उठाया है । स्कूल की अध्यापिकाओं ने कहा कि बैंक के इस कदम से स्कूल परिसर में और हरियाली बढ़ेगी और बच्चों को साफ सुथरा वातावरण भी मिल सकेगा ।
इस वृक्षारोपण के कर्यक्रम में जालंधर वेल्फेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री सुरिंदर सैनी और प्रेजिडेंट डॉक्टर श्रीमती सुषमा चावला भी उपस्थित रहे।इस आयोजन पर स्कूल के एन सी सी के कैडेट भी शामिल रहे। स्कूल की तरफ से श्रीमती सुषमा कुमारी, श्रीमती मोनिका जोशी, प्रोफेसर रितिका चौधरी, श्री सुरिंदर कुमार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के सहायक महा प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार , मुख्य प्रबंधक जतिंदर मोहन कालिया , शाखा प्रबंधक श्री पवन बस्सी शामिल रहे।