ताज़ा खबरपंजाब

SBI क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ने करवाया NRI ग्राहक मिलन उत्सव

जालंधर, 27 दिसंबर (कबीर सौंधी) : आज भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय की ओर से एन. आर. आई . ग्राहकों के लिए एक एन. आई. आर  मिलन उत्सव का आयोजन किया गया इस समारोह में बैंक के महाप्रबंधक श्री सुमित फक्का के दिशा निर्देशों के अनुसार एन आर आई कस्टमर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके इस बारे में एन आर आई कस्टमर का एक मिलन समारोह रखा गया था।

इसमें बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अजिताव पाराशर, उप महाप्रबंधक श्री संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधिका श्रीमती अनुपमा शर्मा ,क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मंजीत ढिल्लों, सहायक महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार ,एसबीआई वेल्थ के सहायक महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ,सहायक महाप्रबंधक एन आर आई श्री सतेंद्र छाबड़ा ,सहायक महाप्रबंधक श्री रामचंद्र छाबड़ा ,सहायक महाप्रबंधक श्रीमती नीरू कुमार बैंक के एनआरआई शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री रविंद्र कुमार मल्ल, अदिति वोहरा ,अमित शुक्ला ,श्री वनीत चोपड़ा और संजय चौधरी के अलावा समृद्धि शाखा के शाखा प्रबंधक श्री पवन कुमार बस्सी और प्रबंधक श्री संजय गांधी तथा बैंक के अलग-अलग शाखाओं के शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस समारोह में तकरीबन 200 एन. आर. आई. ने हिस्सा लिया।

इस समारोह की शुरुआत बैंक के वरिष्ठ अधिकारीयों ने ज्योति प्रज्वलित करने के साथ किया। इसके बाद उप महाप्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक और क्षेत्रीय महाप्रबंधिका श्रीमती अनुपमा शर्मा ने समारोह में उपस्थित रहे ग्राहकों को बैंक की अलग-अलग लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जैसे कि एसबीआई लाइफ एसबीआई म्यूचुअल फंड और एसबीआई वेल्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।इस बीच चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री निपुण बंसल ने भी बैंक के  ग्राहकों के टैक्सेशन संबंधी सवालों के जवाब दिए। समारोह में अन्य ग्राहकों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया ।समारोह के अंत में मुख्य प्रबंधक श्री रविंद्र कुमार मल्ल ने एन आर आई ग्राहकों का धन्यवाद किया।l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button