ताज़ा खबरपंजाब

SBI की ओर से GTB नगर स्थित बैंक की पुननिर्मित शाखा का शुभारंभ

जालंधर, 20 जनवरी (कबीर सौंधी) : भारतीय स्टेट बैंक की ओर से शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर नगर स्थित बैंक की पुननिर्मित शाखा का शुभारंभ कर दिया गया। इस मौके पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जयसवाल ने बतौर मुख्य मेहमान शामिल होकर बैंक की शाखा का रस्मी तौर पर उद्घाटन किया। इस मौके पर बैंक के उप महाप्रबंधक अजित्व पराशर, क्षेत्रीय प्रबंधिका अनुपमा शर्मा भी खासतौर पर उपस्थित रहीं।

बैंक के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य महाप्रबंधक विनोद जयसवाल का शाखा प्रबंधिका का शिल्पी रानी और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शाखा के उद्घाटन उपरांत मुख्य मेहमान विनोद जयसवाल ने बैंक अधिकारियों, स्टाफ और ग्राहकों को मुबारकबाद दी। उन्होंने बैंक की पुननिर्मित शाखा के बेहतरीन तरीके से कायाकल्प होने पर खुशी और संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को और ज्यादा बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा और अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक है। यह देश के करोड़ों की संख्या में ग्राहकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। यह बैंक ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाने को हर प्रकार से प्रतिबद्ध है।

बैंक में ग्राहकों को दी जा रहीं सुविधाओं को और बेहतर बनाने और बैंकिंग सेवाओं संबंधी किसी भी तरह की कोई शिकायत होने पर ग्राहकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1800-1234 या 1800-2100) जारी किया गया है। इस पर ग्राहक न केवल अपने कीमती सुझाव दे सकते हैं वही, वह अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने समारोह में शिरकत करने पहुंचे बैंक के सम्मानजनक ग्राहकों को दोशाला और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया। साथ ही उन्होंने बैंक पर अटूट विश्वास जिताने पर उनका शुक्रिया भी अदा किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधका शिल्पी रानी मुख्य प्रबंधक विनीत चोपड़ा, मुख्य प्रबंधक संजीव चौधरी, गुलशन सचदेवा, प्रीति और पवन बस्सी के अलावा बलबीर सिंह, सोहन लाल, सतनाम सिंह, सौदागर सिंह, जसवीर सिंह और आर.के. मेहमी आदि सम्मानजनक ग्राहक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button