ताज़ा खबरपंजाब

Ramada Hotel व PPR ग्रुप के मालिक के साथ हुई 3 करोड़ की ठगी

जालंधर, 01 सितंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब के जालंधर शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जालंधर शहर के नामी होटल कारोबारी राजन चोपड़ा से करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। जालंधर सिटी पुलिस द्वारा थाना भार्गव कैंप में राजन चोपड़ा के बयानों पर 5 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

राजन चोपड़ा रमाडा होटल के मालिक हैं। बता दें कि सेंट सोल्जर भी राजन चोपड़ा के परिवार का है। आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के मंडी रोज पर स्थित छतरपुर मार्ग डीएलएफ के रहने वाले परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सभ्रवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप के रहने वाले आर्काइव ऑफिस इन्फ्रा के उमेश साहन के तौर पर हुई है। सभी को जल्द पुलिस समन जारी कर जांच में शामिल करेगी। अगर 5 आरोपी सहयोग नहीं करते तो पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

इन्वेस्टमेंट के नाम पर की ठगी

कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत में राजन चोपड़ा ने कहा था कि दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में वह उमेश के जरिए आए थे। आरोपियों ने विश्वास में लेकर को-वर्किंग स्पेस बिजनेस में इन्वेस्ट कर प्रौफिट देने का झांसा दिया था।

Ramada Hotel व PPR ग्रुप के मालिक के साथ हुई 3 करोड़ की ठगी

पीड़ित की 3 करोड़ रुपए में डील हुई थी। आरोपियों को जब पैसे मिल गए तो उन्होंने न तो कोई इन्वेस्टमेंट की कार्रवाई की और ना ही पैसे वापस किए।

फर्जी साइन कर तैयार करवाई डीड

पीड़ित के अनुसार आरोपियों द्वारा राजन चोपड़ा के फर्जी साइन कर एक जाली पार्टनरशिप डीड की तैयार करवाई गई। जिसके बारे में राजन को कानों-कान कोई खबर नहीं लगने दी गई। ये सभी बातें जब पीड़ित के सामने आई तो उसने तुरंत मामले की शिकायत दी। लंबी जांच के बाद कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ये मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button