
पंजाब, 03 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने मंगलवार को पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 7 से 14 मार्च तक, आठवीं की 7 से 27 मार्च, 10वीं की 13 फरवरी से 6 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी। सारी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में ही होंगी। आप परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की बोर्ड की वेबसाइट https://www.pseb.ac.in पर भी चेक कर सकते है।