वाराणसी, 12 अप्रैल (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी से भाजपा की करारी हार हुई है। एमएलसी चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। वाराणसी से भाजपा का प्रत्याशी चुनाव हार गया है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीता है। जिससे वाराणसी में भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर से बृजेश सिंह का दबदबा क़ायम रहा। एमएलसी चुनाव में उनकी पत्नी अन्नपूर्णा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यहां भाजपा को तीसरा स्थान मिला। अंतिम चक्र की मतगणना में सपा के उमेश यादव को 345, भाजपा के डॉ सुदामा पटेल को 170 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय अन्न पूर्णा सिंह ने 4234 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। इसमें 127 कुल निरस्त मतपत्र मिले।
वंदना वर्मा सहारनपुर सीट पर MLC बनी
मुजफ्फरनगर सहारनपुर प्राधिकारी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा विजय घोषित हुई है। इस सीट पर भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की है। वंदना वर्मा को 3843 मत मिले। सपा प्रत्याशी आरिफ को 842, निर्दलीय सुशील को 11, प्रमोद आर्य को 18 और जाहिद को 6 वोट मिले हैं। 212 मत निरस्त हुए हैं।
तीनों जनपद के में हुए चुनाव में कुल 4932 मत पड़े थे जिनमें से 4720 मत वैध पाए गए। चुनाव में भाजपा की वंदना वर्मा ने सपा प्रत्याशी आरिफ को 3001 वोट से पराजित किया है।