ताज़ा खबरपंजाब

Operation Blue Star की बरसी ; गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तान समर्थित नारे, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की ये अपील

अमृतसर, 06 जून (साहिल गुप्ता) : गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब पर चल रहा अखंड पाठ पूरा हो गया है।

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह कौम के नाम संदेश दे रहे हैं। इसी दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- सभी सिखों को श्री अकाल तख्त साहिब के अंतर्गत इकट्ठा होने की जरूरत है। हम इकट्ठे हो गए तो सरकार को यहां लाकर झुका सकते हैं।

1984 का वर्दांत हमें और मजबूत करता है। हमें 1984 जितना अधिक याद करवाया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होंगे।

वहीं, ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान मारे गए सिखों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा।मंगलवार सुबह ही सिख श्रद्धालु इकट्‌ठा होना शुरू हो गए थे।

कुछ के हाथों में 1984 में हुए ब्लू स्टार ऑपरेशन की तस्वीरें हैं तो कुछ शांतिमय ढंग से खालिस्तान की मांग के पोस्टर भी थामे बैठे हैं।ब्लू स्टार ऑपरेशन का विरोध करने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।

गोल्डन टेंपल के बाहर तो पुलिस, कमांडो व अर्ध-सैनिक बल तैनात है।वहीं, गोल्डन टेंपल के अंदर भी पुलिस ने सादे कपड़ों में पुलिस फोर्स तैनात कर रखी है।

जत्थेदार की गोल्डन टेंपल में नारे न लगाने की अपील

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पहले ही 18 जुलाई 2006 के मते की कॉपी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को भेज रखी है।

जिसमें 5 साहिबानों की तरफ से लिए गए फैंसले का विवरण है कि कोई भी गोल्डन टेंपल परिसर में जिंदाबाद या मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाएगा।

देखने वाली बात रहेगी कि हर साल SGPC व जत्थेदार का विरोध जताते हुए खालिस्तान के नारे लगाने खालिस्तानी समर्थक इस साल इन आदेशों को मानेंगे या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button