ताज़ा खबरपंजाबहरियाणा

NIA की बड़ी कार्रवाई : सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के घर दबिश

सोनीपत, 11 जनवरी (ब्यूरो) : हरियाणा और पंजाब में गुरुवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े गैंगस्टरों के ठिकानो पर दबिश दी है । NIA टीम सोनीपत में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर पहुंची। उनके घर खंगालने के साथ परिवार वालों से पूछताछ की।

वहीं झज्जर और पलवल में भी NIA ने छापेमारी की है। इसके साथ पंजाब में गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर भी NIA की टीम पहुंची। पंजाबी सिंगर को गोलियां मारने वाला शूटर अंकित सोनीपत के गांव सेरसा और प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। NIA के अधिकारियों ने सुबह 5 बजे स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों के घरों में दबिश दी। करीब सुबह 7 बजे तक ये रेड चली। NIA इससे पहले भी दोनों के घरों पर 3 बार दबिश दे चुकी है। साथ ही स्थानीय पुलिस की भी इन गांवों में गश्त लगातार चलती रहती है। हालांकि पूछताछ के बारे में परिजन फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button