
संगरूर, 28 जून (ब्यूरो) : संगरूर के लोकसभा चुनाव जीतने वाले सिमरनजीत सिंह मान की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्हें गले में इंफेक्शन हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों ने उन्हें 7 दिन के लिए एकांतवास में रहने की सलाह दी।