कपूरथला, 11 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब के कपूरथला से ब़डी खबर है। पंजाब में AAP की सरकार ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के चहेते अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कपूरथला में विधायक राणा गुरजीत सिंह के खास माने जाते गांव बूट के सरपंच और एक पंच को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
इन दोनों पर आरोप है कि पंचायती जमीन को नाजायज कब्जा मुक्त करवाने की बजाय पंच द्वारा पंचायती जमीन पर टाइल फैक्ट्री लगाई हुई थी। विकास फंडों का उचित इस्तेमाल नहीं किया। BDPO अमरजीत सिंह ने कहा ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के डायरेक्टर द्वारा उनकी रिपोर्ट के बाद दोनों को सस्पेंड किया गया है।
गांव बूट के लोगों ने सरपंच राजपाल सिंह और पंच बलविंदर के खिलाफ शिकायत की थी। DDPO कपूरथला ने विभाग को सूचित किया था कि राजपाल सिंह सरपंच, ग्राम पंचायत बूट ने अवैध कब्जा हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं सुभानपुर-कपूरथला रोड पर खुद दुकान व मकान बनवाए हैं।
वहीं पंच बलविंदर सिंह ने टाइल फैक्ट्री लगाई है। पंचायत का मुख्य क्षेत्र सड़क पर होने के कारण सरपंच, सरपंच के परिवार सहित अन्य कई लोगों ने अवैध कब्जे के कारण पंचायत को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। राजपाल सिंह सरपंच व बलविंदर सिंह पंच के खिलाफ अवैध कब्जा करने और फंडों के दुरूपयोग के आरोप में कार्यवाही की जाये।