
फगवाड़ा/जालंधर, 09 सितंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब से इस समय की बड़ी खबर फगवाड़ा में स्थित लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी से सामने आ रही है। खबर है कि लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी के लॉ-गेट पर गोलियां चली है। पुलिस के मुताबिक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ-गेट के पास दो गुटों की लड़ाई में एक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हो गए हैं।
पुलिस अधिकारी गुरप्रीत सिंह गिल के मुताबिक अब तक जांच में यह बात सामने आ रही है कि वहां किसी लड़की के चक्कर में दो गुटों में लड़ाई हुई। इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी है जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह निवासी सिंहपुर के रूप में हुई है। वहीं इस हमले में दो युवक घायल हो गए है।
वहीं घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अर्जुन सिंह राणा और उसका भाई हरप्रीत और दोस्त सौरभ अपने ही एक दोस्त मनी को छोड़ने के लिए दूसरे पीजी में जा रहे थे। वह लॉ-गेट के पास खड़े थे। इस दौरान लड़ाई शुरू हो गई है।
इतने में बाइकों पर करीब 25 से 30 युवक सवार होकर आ जाते है उन सभी के हाथों में तेजधार हथियार थे और कुछ के पास पिस्तौल भी थी। जिन्होंने सीधे आकर उनपर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों में मनोहर, रोशन, साबा, अभिषेक और अन्य अज्ञात लोग शामिल थे।