लुधियाना, 31 मई (न्यूज़ 24 पंजाब) : कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के कारण लुधियाना में लॉक डाउन के नियम सख्त किए गए थे इस दौरान दुकान खोलने का समय पहले 12:00 बजे फिर 1:00 बजे और उसके बाद 3:00 बजे तक किया गया था। इसी सख्ती के कारण लुधियाना में अब धीरे-धीरे कोरोनावायरस के नए केस आने कम हो गए हैं जिसे देखते हुए लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने अब लुधियाना में सुबह 5:00 से शाम 5:00 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दे दी है।
इस बारे में रविवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार सोमवार 31 मई 2021 से हर तरह के कारोबारी दुकानें व दफ्तर सुबह 5:00 से शाम 5:00 बजे तक खोले जा सकेंगे पर इस दौरान होटल, रैस्त्रां, कैफे, हलवाई, बैकरी आदि जगहों पर बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। जबकि खाने पीने के सामान की होम डिलीवरी रात 9:00 बजे तक की जा सकती है। इस दौरान डिलीवरी बॉय के पास डिलीवरी करने के लिए पास होना जरूरी है।
रविवार को जारी किया गया आदेशों में श्री शर्मा ने कहा कि इस दौरान अगर कोई भी होम डिलीवरी के समय में दुकान खोल कर या रैस्टोरैंट खोल कर सामान बेचता या ग्राहकों को अंदर बैठा कर खिलाता-पिलाता पाया गया तो एहतियातन उक्त दुकान को कर्फ्यू के अगले आदेशों तक सील कर दिया जाएगा।