ताज़ा खबरपंजाब

JDA व निगम के अधिकारी बने कागज़ी शेर, नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण ज़ोरो-शोरो पर

जालंधर, 29 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : जब से आम आदमी पार्टी सरकार बनी है तब से अवैध निर्माण में तेजी आ गई है ऐसा ही एक मामला जालंधर के कुपुर,तहसील आदमपुर आया है यहां जेडीए के अंतर्गत का अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियां धड़ल्ले से पनप रही है। इस खबर में हम बात कर रहे हैं जेडीए के अंतर्गत आने वाला है कठार क्षेत्र की,गांव कुपुर,तहसील आदमपुर,कठार से शाम चौरासी की ओर जाने वाली सड़क पर एक अवैध निर्माण मार्केट का निर्माण चल रहा है। जिस बाबत संबंधित जेई को अवगत कराया गया। जिसके बाद उन्होंने मार्केट मालिक के खिलाफ PRTPD act 1995 की धारा 87 के तहत नोटिस भेज दिया, हालांकि नोटिस में PAPRA act की धारा भी जोड़ी जानी चाहिए थी,यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि नोटिस के बाद अवैध मार्केट का निर्माण जोरों पर शुरू हो गया और मार्केट संपूर्णता की अंतिम चरण पर है।

संबंधित जेई ने सिर्फ अपनी तौर से कागजी मजबूत होने के लिए मार्केट निर्माता को नोटिस भेज दिया। पर उस पर ना कोई कार्रवाई की और ना ही निर्माण कार्य रुकवाया और अब मार्केट निर्माता नोटिस के दम पर ही जेई के नोटिस को ढाल कर अपनी मार्केट का निर्माण संपूर्ण कर रहा है। जेई साहब को जब इसकी जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी कागजी शेर अफसरों को अपने काम का तरीका बदलकर नियमों को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेवारी अच्छे ढंग से निभाने और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के कब आदेश देते हैं या फिर ऐसे अफसरों पर कार्रवाई करते हैं जिनसे अन्या कर्मचारी और अधिकारी सबक लेकर अपने पद की गरिमा को बनाए रखें और पूर्ण निष्ठा से अपना काम करें। जेडीए अधिकारी अवैध निर्माण रोकने में नाकाम हो रहे है I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button