जालंधर, 13 जून (कबीर सौंधी): भारतीय चुनाव आयोग ने 34- जालंधर पश्चिमी (एस.सी.) विधान सभा हलके से उप चुनाव करवाने का प्रोग्राम जारी किया है। इस बारे में नामांकन पत्र अस्टेट अधिकारी, जालंधर विकास अथारिटी और रिटर्निंग अधिकारी आईएएस अमनप्रीत कौर संधू के पास जनतक छुट्टी को छोड़ कर 14 जून से 21 जून, 2024 तक सुबह 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक भरे जा सकेंगे।
महानगर मे कल से वेस्ट हलके की राजनीति मे नया अध्याय लिखना शुरू हो जाएगा। पहले भी वेस्ट की राजनीति के इतिहास में कई बडे फेरबदल और उतार चढ़ाव देखने को मिले है। हाल ही मे आप पार्टी से सांसद बने सुशिल रिंकू ने टिकट घोषित होने के पश्चात बीजेपी का दमन थम लिया था। जिन्हे कांग्रेस के पूर्व cm चन्नी ने लाखो वोटो से पछाड़ कर जीत हासिल की है।
इसी उठा पथक के बिच आप पार्टी शीतल अंगुराल ने भी अपना इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। लेकिन शीतल के इस्तीफे को मंजूर करने को लेकर भी खूब राजनीति खेला देखने को मिला था। बता दे कि शीतल अंगुराल ने विधान सभा चुनावो में सुशिल रिंकू हरा कर जीत हासिल की थी। जिस जिसके बाद सुशिल रिंकू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर आप ज्वाइन कर एम.पी के उपचुनाव में जीत हासिल की थी।
लेकिव इस बार वेस्ट हलके में उपचुनाव पर होने वाला मुकाबला बड़ा ही रोचक दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस इलेक्शन में उम्मीदवारी साबित करने के लिए नेता और कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। फ़िलहाल अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। जल्द ही सभी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।
नामांकन की पड़ताल 24 जून (सोमवार) को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख़ 26 जून (बुद्धवार) है। मतदान 10 जुलाई, 2024 को होगा और मतगणना 13 जुलाई, 2024 (शनिवार) को होगी। मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा।
15 जून, 2024 को तीसरा शनिवार होने के कारण नैगोशीएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अंतर्गत छुट्टी नहीं है, इस लिए उस दिन नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास पेश करके दाखिल किए जा सकते है। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदान के ऐलान की तारीख़ (10 जून, 2024) से जालंधर पश्चिमी विधान सभा हलके में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गया है और चुनाव प्रक्रिया के पूरा होने भाव 15 जुलाई, 2024 तक लागू रहेगा।