
नई दिल्ली, 28 फरवरी (ब्यूरो) : आपको बता दे कि IPL 2022 को लेकर पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। जानकारी मिली है कि मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स टीम के नए कप्तान होंगे। मयंक अग्रवाल 2018 से लगातार पंजाब टीम से जुड़े हुए हैं और उप कप्तान की भी भूमिका भी निभा चुके हैं। वहीँ पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा: “मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व है। उन्होंने कहा मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलने पर खुशी हो रही है। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से स्वीकार करता हूं।