ताज़ा खबरमुंबई

ICICI बैंक लोन फ्रॉड मामले में वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

मुंबई, 26 दिसंबर (ब्यूरो) : ICICI बैंक लोन फ्रॉड केस में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है. वहीँ वेणुगोपाल धूत, ICICI बैंक की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 28 तारीख तक की CBI कस्टडी में भेज दिया गया है।

बता दे इससे पहले शुक्रवार को चंदा कोचर और दीपक कोचर को अरेस्ट किया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने 3 दिन तक कस्टडी में भेज दिया था। अब उनकी कस्टडी को बुधवार तक बढ़ा दिया गया है। CBI के वकील ने कहा कि उन्होंने कस्टडी मांगी है क्योंकि वे उन सभी का सामना कराना चाहते हैं।

आरोप है कि जब चंदा कोचर ने देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI बैंक की कमान संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों के नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोन मंजूर किए। वहीं CBI ने ये भी बताया था कि 2012 में दिए गए 3250 करोड़ के लोन में से 2810 करोड़ रुपए (लगभग 86%) नहीं चुकाए। वीडियोकॉन और उसकी ग्रुप कंपनियों के अकाउंट को जून 2017 में NPA घोषित कर दिया गया था। NPA घोषित होने से बैंक को घाटा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button