जालंधर, 22 मार्च (कबीर सौंधी) : लोकसभा चुनाव को लेकर जालंधर के डीसी विशेष सारंगल का चुनाव आयोग द्वारा गुरदासपुर में तबादला किया गया है। वहीं बीते दिन जांलधर के लिए हिमांशु अग्रवाल को डीसी के पद पर नियुक्त किया गया है। जिसके चलते आज डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कार्यकाल संभाला है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर यह कार्यभार सौंपा गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि इस बार होने वाले लोकसभा चुनावों में लोगों को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करना उनका उद्देश्य होगा। जिसमें नुक्कड़ नाटक सहित अन्य प्रोग्राम शामिल किए जाएगे। उन्होंने कहा कि इस बार उनका उद्देश्य 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग का होगा। वहीं किसानों की फसलों को लेकर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उनके साथ मुलाकात करके उनके मसलों को सुलझाने की कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उनके मुद्दों को उच्च अधिकारियों के समक्ष लेकर जाना है तो वह उनके मुद्दों को उच्च अधिकारियों के समक्ष भी रखेंगे।