ताज़ा खबरपंजाब

HMV में NSS कैंप का तीसरा दिन

जालंधर, 20 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल निर्देशन में एन.एस.एस. विभाग द्वारा सात दिवसीय विशेष कैंप के तीसरे दिन का थीम एजुकेशन एंड एनवायरमेंट : बिल्डिंग नॉलेज रहा। वालंटियर्स ने गिलां गांव में जाकर गांववासियों को स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।

सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य की सुरक्षा की नियम समझाए व उनसे सफाई के महत्व पर चर्चा की। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने बच्चों को वातावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के फैशन डिजायनिंग विभाग की श्रीमती रजनीत ने ग्रामीण स्त्रियों को कढ़ाई के विभिन्न टांकों की जानकारी प्रदान की।

एनएसएस एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने इको-फ्रेंडली वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। दोपहर के खाने के बाद वालंटियर्स ने कॉलेज के बोटेनिकल गार्डन की सफाई में अपना श्रमदान किया। डॉ. मीनू तलवाड़, अध्यक्ष संस्कृत विभाग ने सेवा समर्पण व संस्कार आज के समय की मांग विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत कर कैम्पर्ज को मानवीय मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने वालंटियर्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। इस अवसर पर सुश्री हरमनु, सुश्री गुरप्रीत भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button