ताज़ा खबरपंजाब

HMV में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

जालंधर, 25 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में जिला निर्वाचन आयोग के सहयोग से 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ज्योति प्रज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिमांशु अग्रवाल आईएएस डिप्टी कमिश्नर, जालंधर पधारे। इसके अलावा श्री दरबारा सिंह पीसीएस, डॉ. सुमनदीप कौर पीसीएस, श्री सुखदेव इलेक्शन तहसीलदार, श्री राजीव जोशी डिप्टी डीईओ, श्री अशोक सहोता असिस्टैंट स्वीप नोडल ऑफिसर व श्री सुरजीत लाल विशेषातिथि के रूप में पधारे।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने आए हुए सभी मेहमानों को प्लांटर व सम्मानित चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। श्री सुरजीत लाल ने स्वागत भाषण की रस्म अदा करते हुए राष्ट्रीय मतदान दिवस की महत्ता के बारे में बताया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने आए हुए मेहमानों को संस्था की प्राप्तियों से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था छात्राओं में विलक्षण बुद्धि का निर्माण कर उन्हें वोट का सही इस्तेमाल करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने छात्राओं को जिनकी वोट नहीं बनी, उन्हें वोट बनाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री हिमांशु अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक को मताधिकार का पूर्ण प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो वोट डालने के अवसर को न गंवाते हुए उसका सही प्रयोग कर देश निर्माण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि इस संस्था में आकर मुझे हमेशा ही प्रसन्नता होती है क्योंकि यह संस्था नारी सशक्तिकरण का समर्थन करती है। उनके द्वारा वोटर दिवस के मौके पर शपथ लेने की रस्म भी अदा की गई। इस अवसर पर श्री अशोक सहोता ने कहा कि सभी नागरिकों को सोच-समझ कर बिना किसी दबाव के अपनी वोट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वोट प्रति उदासनीता के भाव को त्याग कर उत्सुकता से इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए तभी हम अपने देश को आगे लेकर जा सकते है।

उन्होंने युवाओं, दिव्यांग व बुर्जुगों को भी वोट का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर चीफ इलेक्शन कमिश्नर श्री राजीव कुमार के संदेश का वीडियो प्रसारण किया गया। एचएमवी संस्था द्वारा तैयार किया गया वोटर जुगनी जागरूक गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था की छात्राओं द्वारा वोट डालने को प्रेरित करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर इतिहास विभाग व एनएसएस द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। श्री सुखदेव इलेक्शन तहसीलदार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समस्त कार्यक्रम डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती अल्का व डॉ. जीवन देवी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button