
लुधियाना, 02 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब सरकार द्वारा बढ़ती सर्दी के चलते बच्चों व अध्यापकों की सुरक्षा के मद्देनजर बेशक स्कूलों की छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं लेकिन परीक्षाओं के दिनों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर इन छुट्टियों का असर न पड़े, इसलिए स्कूलों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था को अपना लिया है।
स्कूलों का मानना है कि उनके इस कदम से एक तरफ जहां सरकार के आदेश अमल में आएंगे, वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक कई स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों के बाद 1 जनवरी से कक्षाएं शुरू होनी थीं लेकिन सरकार के एकाएक आए आदेशों ने प्रिंसीपलों की सिरदर्दी बढ़ा दी है।
परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू
सी.बी.एस.ई. स्कूलों में 15 फरवरी तो आई.सी.एस.ई. से एफीलिएटिड स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस चैक करने के लिए स्कूल प्री-बोर्ड एग्जाम करवाते हैं ताकि विद्यार्थी की विषय संबंधित कमियों को समय रहते सुधारा जा सके।
इसके लिए स्कूलों ने डेटशीट भी तैयार कर ली थी लेकिन अब छुट्टियां बढ़ने के फैसले के बाद इसमें बदलाव 1 करना पड़ेगा। वहीं कई स्कूलों ने बज। तो परीक्षाओं से पहले 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवैल पार्टी भी रखी थी जिसकी तारीखों में भी स्कूलों को बदलाव करना पड़ रहा है।
प्री-बोर्ड एग्जाम का एक चरण तो पूरा
उधर कई स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने हर बार जनवरी महीने में सर्दी बढ़ने के पिछले रिकार्ड को देखते हुए अपने स्कूलों में छुटिटयां ही 1 जनवरी से की हैं। ऐसे में उक्त स्कूलों ने अपने प्री-बोर्ड एग्जाम का एक चरण तो पूरा कर लिया है जबकि दूसरा चरण 15 जनवरी से कंडक्ट करना तय किया है। बात रही ऑनलाइन कक्षाओं की तो अब फिर से उन पॅरेंट्स के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है जिनके 2 में से 1बच्चे के पास केवल एक ही मोबाइल है।