ताज़ा खबरपंजाब

HMV में रौनक-ए-आमद का आयोजन

जालंधर, 26 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में ह्यूमैनिटिज व स्किल कोर्स की यूजी व पीजी प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में रौनक-ए-आमद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीनियर फैकल्टी मैंबर व डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस शुभ अवसर पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाषीश दिया कि वह निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ें व अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। डॉ. नवरूप ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक दूसरे से जुड़ने व जानने-समझने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्था में आप जो सपने लेकर आए हैं, उन्हें कड़ी मेहनत से पूरा करने का प्रयास करें और जीवन में खूब तरक्की करें व ऊंचाइयों को छुएं। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमयी बनाया। छात्राओं ने नृत्य, संगीत, गेम्स, पंजाबी भंगड़ा व मॉडलिंग इत्यादि विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता की। श्रीमती अरविंदर कौर, सुश्री रश्मि सेठी, श्रीमती अनुराधा ठाकुर व श्रीमती रेणु वालिया ने जजों की भूमिका निभाई। मॉडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न पदों से सम्मानित किया गया। यूजी की पाहुल जब्बल को मिस एचएमवी, सुखमन को फर्स्ट रनर अप, मान को सेकेंड रनर अप, दीवांशी जोशी को वुमैन ऑफ लैटर चुना गया। पीजी की नीतिका को मिस एचएमवी, सिमरदीप को फर्स्ट रनर अप, सृष्टि बहल को सेकेंड रनर अप, जसवीर को मिस एथनिक, ऊषा को मिस चीयरफुल चुना गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नौरू भारती शर्मा, श्रीमती सतिंदर कौर व डॉ. बलजिंदर सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन श्रीमती लवलीन कौर, श्रीमती प्रोतिमा मंडेर व डॉ. मनदीप कौर के मार्गदर्शन में स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं द्वारा किया गया। डॉ. बलजिंदर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ह्यूमैनिटिज व स्किल विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button