
जालंधर, 12 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में प्लेसमेंट सैल द्वारा यूजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भारती कंसल्टेंट्स द्वारा प्री-प्लेसमेंट ड्राइव व व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। श्रीमती श्वेता कुंवर (कोआर्डिनेटर व लाईन मैनेजर), श्रीमती प्रिया कुमारी (समन्वयक व लाईन प्रबंधक), सुश्री पूजा मिगलानी (एचआर कोआर्डिनेटर), सिमरनप्रीत गिल (एचआर कोआर्डिनेटर), अमीश सिद्ध (एचआर व एडमिन मैनेजर) इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया गया।
विभिन्न संकायों से अंतिम वर्ष के 35 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कालेज के प्लेसमेंट सैल के प्रभारी श्री जगजीत भाटिया तथा श्री सुमित शर्मा के प्रयासों से प्लेसमेंट ड्राइव का कुशलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इच्छा जताई कि सभी विद्यार्थी परिश्रम व लगन से शीघ्र अपनी मनोवांछित प्लेसमेंट प्राप्त करें। इस अवसर पर श्रीमती नवनीता, श्री परमिंदर सिंह व श्री आशीष चड्ढा भी उपस्थित थे।