ताज़ा खबरपंजाब

HMV में प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी लेक्चर का आयोजन

जालंधर, 18 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के मार्गदर्शन में और श्रीमती बीनू गुप्ता एवं डॉ. बलजिंदर सिंह (यूपीएससी इंचार्ज) के दिशा-निर्देश में एचएमवी कम्पीटीटिव हब द्वारा प्रिपरेशन फॉर यूपीएससी एंड पीपीएससी एग्जाम विषय पर गेस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी गान से किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री देवराज कोशिक सेंटर हेड, AAA ब्राइट एकेडमी, चंडीगढ़ उपस्थित रहे। एचएमवी की परंपरा अनुसार आए हए मुख्य वक्ता व उनकी टीम को प्लांटर भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि इस तरह के व्याख्यान छात्राओं के लिए बेहद फायदेमंद हैं क्योंकि इससे वे सही दिशा में आगे बढ़ सकती हैं तथा अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि हमारी संस्था में एचएमवी कम्पीटीटिव हब द्वारा केवल अपनी संस्था की छात्राओं को ही कोचिंग नहीं दी जाती बल्कि अन्य विद्यार्थी (लड़के व लड़कियां) भी कोचिंग ले सकते हैं। एचएमवी कम्पीटीटिव एग्जामिनेशन हब के इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता से संपर्क कर इच्छुक विद्यार्थी इसे ज्वाइन कर लाभान्वित हो सकते हैं। श्री देवराज कोशिक ने यूपीएससी व पीपीएससी की परीक्षाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने छात्राओं के साथ प्रीलिम्स, मेन्स व इंटरव्यू संबंधी तैयारी के प्रत्येक पहलू के बारे में जानकारी सांझा की व इसकी तैयारी के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न रणनीतियों से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अगर सही स्ट्रैटजी और टाइम मैनेजमेंट के साथ की जाए तो उसे क्लियर करने में आसानी होती है। उन्होंने परीक्षा के लिए बेस्ट बुक्स की जानकारी दी व छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया।

श्रीमती बीनू गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था में सीए फाउंडेशन, यूजीसी पेपर 1 तथा बैंकिंग आदि कम्पीटीटिव एग्जाम की कोचिंग दी जाती है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर संस्था का नाम रोशन करते हैं। समस्त कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती बीनू गुप्ता व डॉ. बलजिंदर सिंह द्वारा किया गया। श्रीमती प्रोतिमा मंडेर द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button