ताज़ा खबरपंजाब

HMV में दस दिवसीय NCC ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ

जालंधर, 28 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कमांडर ऑफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव और प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन में 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी जालंधर की ओर से दस दिवसीय एनसीसी कैंप की सफलतापूर्वक शुरूआत की गई। इस अवसर पर मेजर अमनप्रीत कौर, एडमिन ऑफिसर, 2 पंजाब गल्र्स बीएन एनसीसी ने बताया कि इस कैंप में जालंधर, कपूरथला एवं आसपास के क्षेत्र से विभिन्न 32 संस्थानों से 360 कैडेट, 7 एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, 16 जूनियर कमिश्नर ऑफिसर/नॉन कमिश्नर ऑफिसर ने रिपोर्टिंग की। उन्होंने बताया कि सीएटीसी सभी कैडिटस को एनसीसी ए, बी और सी सर्टीफिकेट परीक्षाओं के योग्य बनाने के लिए बुनियादी तौर पर आवश्यक कैंप है।

इस कैंप में सभी सहभागियों की बायोमैट्रिक अटैंडेंस जरूरी है। इस दस दिवसीय कैंप में कैडिटस को ड्रिल, फायरिंग, अबस्ट्रैकल कोर्स, मैप रीडिंग, शस्त्रों की ट्रेनिंग, कैमयोफलेज, कन्सीलमैंट एवं गार्ड ऑफ ऑनर का विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस कैंप में क्रैकिंग सर्विस सलैक्शन बोर्ड, कमबाइन्ड डिफैंस सर्विस एवं आर्मी संबंधी अन्य प्रशिक्षण पर भी विशेषज्ञों के संभाषण का भी आयोजन किया जाएगा। कैडिटस के लिए समाज सेवी क्रियाओं, खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशिष्ट रूप से आयोजन किया जाएगा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कैडिटस को शुभकामनाएं दी एवं पूर्ण उत्साह से कैंप में भाग लेने के लिए उत्साहित व प्रोत्साहित किया। लैफिटनैंट सोनिया महेंद्रू, एएनओ ने भी कैडिटस को प्रोत्साहित कर अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button