ताज़ा खबरपंजाब

HMV में थिएटर कार्यशाला का आयोजन

जालंधर, 29 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के नेतृत्व में सात दिवसीय पीजी हिन्दी विभाग व महात्मा कालिदास ड्रैमेटिक क्लब के तत्वाधान में एक थिएटर वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को थिएटर कला की विभिन्न बारीकियों को समझने का अवसर मिला। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन श्री सुनील कुमार से छात्राओं ने संवाद अदायगी, बॉडी लैंग्ऐज, नवरस की भावाभिव्यक्ति, मंच प्रस्तुति के आधारभूत नुक्ते सीखे।

प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को थिएटर के माध्यम से सामाजिक बुराइयों के प्रति दूसरों को जागरूक करने के महत्त्व की बात की। कार्यशाला के दौरान हिन्दी व पंजाबी के सुप्रसिद्ध नाटककार व अदाकार डॉ. सतीश वर्मा और बीबा बलवंत ने छात्राओं को रंगमंच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। छात्राओं को पंजाबी फिल्मों के कलाकार व वॉयस ऑफ पंजाब के एंकर नवदीश अरोड़ा से परस्पर वार्तालाप के माध्यम से ज्ञानार्जन का भी अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर यूथ वैलफेयर विभाग की अध्यक्ष डॉ. नवरूप कौर, कार्यक्रम की संचालिका डॉ. ज्योति गोगिया, सह-संचालिका डॉ. काजल पुरी, श्रीमती पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button