जालंधर, 24 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सैल की ओर से गूगल डिवेलपर ग्रुप के सौजन्य से 26 अक्तूबर को एक दिवसीय प्री डेव फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि इस प्रकार का फेस्ट पहली बार आयोजित किया जा रहा है। गूगल से विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जो प्रतिभागियों को जॉब्स के बारे में जानकारी देंगे।
प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया ने बताया कि इस फेस्ट में लगभग 200 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह विद्यार्थी एच.एम.वी., डेवियट, डीएवी यूनिवर्सिटी तथा अन्य संस्थानों से रहेंगे। रिसोर्स पर्सन इन विद्यार्थियों को कारपोरेट दुनिया के लिए तैयार करेंगे। इस डेव फेस्ट में साइंस, कामर्स तथा कंप्यूटर साइंस विद्यार्थी शामिल होंगे।