
जालंधर, 23 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय के पी.जी. विभाग कामर्स द्वारा एच.एम.वी. स्किल्ड कोर्स हब के तत्वावधान में ‘एक्सप्लोरिंग द करियर ट्रेंड्स इन बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर विषय पर बजाज फिनसर्व के सहयोग से सेमीनार का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन बजाज फिनसर्व लिमिटेड के पंजाब क्लस्टर के लीड ट्रेनर श्री कंवलजीत व इमेज कंसलटेंट, कोच व साफ्ट स्किल ट्रेनर “औरा द फिनिशिंग एज” की फाउडर सुश्री प्रीति जैन उपस्थित थे। सैशन का आरम्भ डी.ए.वी. गान से हुआ। डीन स्टूडेंट वैल्फेयर व कोर्स कोआरडीनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. सीमा खन्ना, श्रीमती शैफाली कश्यप व श्रीमती कनिका शर्मा भी उपस्थित थे। श्रीमती कनिका शर्मा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। श्रीमती बीनू गुप्ता ने सेमीनार के बारे में बताया और कहा कि 211 छात्राओं ने सेमीनार में भाग लिया है तथा 2024 के सेमेस्टर में 79 छात्राएं इस 100 घंटे के कोर्स को पूरा कर चुकी है। उन्होंने छात्राओं को इस कोर्स का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। पहले सैशन में श्री कंवलजीत ने नौकरीपेशा बनने के लिए आवश्यक स्किल प्राप्त करने पर बात की। उन्होंने कहा कि अपडेट ज्ञान व रिस्क लेने की क्षमता होना बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को कारपोरेट दुनिया से रूबरू करवाया तथा जिम्मेदार बनने के लिए परित किया। पीजी विभाग कामर्स की विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सर्वपक्षीय विकास के लिए यह कोर्स मददगार साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सफलता का मंत्र स्वप्रेम व उन्नित है। दूसरे सैशन में श्रीमती प्रीति जैन ने सेल्फ ग्रुमिंग की महत्ता पर बात की। उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनल विकास के लिए प्रेरित किया। सीपीबीएफआई के पिछले बैच की छात्राओं अदिति, मानवी, हर्षदीप कौर व गुंजन ने अपना अनुभव सांझा किया कि इस कोर्स से वह कैसे लाभान्वित हुई है। सभी प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट दिए गए व विशेष प्रशंसा पत्र दिलप्रीत कौर, क्रिस सोंधी, नीतिका व बलजीत कौर को मिला। सीपीबीएफआई का नया बैच भी लांच किया गया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने अध्यापकों व छात्राओं को सेमीनार की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए समय का सही प्रयोग करने की सलाह दी। श्रीमती शैफाली कश्यप ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया व बताया कि कोर्स का नया बैच फरवरी अंत में आरम्भ कर दिया जाएगा। टेक्नीकल सहायता श्री विधु बोहरा व श्री अरविंद चांदी ने प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमती आंचल, सुश्री यागरिका, सुश्री ऋतु, श्रीमती प्रीति व श्रीमती बलजिंदर भी उपस्थित थे। कामर्स क्लब के ऑफिस बियरर्स साक्षी वैद्य, नज़्म जाफरी, मोहिनी, जुगनू निशा, तनीषा बब्बर व मुस्कान की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच संचालन दिलप्रीत कौर व क्रिस सोंधी ने किया।