
जालंधर, 20 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर के स्नातकोत्तर गणित विभाग की ओर से प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नालजी, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अन्तर्राष्ट्रीय पाई (ग) दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. डॉ. आशीष अरोड़ा, मैथेमेटिक्स विभाग, आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने उनका कॉलेज परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के लिए सदैव ज्ञानवर्धक रहते हैं एवं आज के मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. आशीष अरोड़ा को अपने विषय का जो ज्ञान है वह निश्चय ही आपके साथ सांझा कर आपके ज्ञान में अभिवृद्धि करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज हम कृत्रिम बौद्धिकता (एआई) के युग में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें मानवीय मूल्यों व संस्कारों की अति आवश्यकता है और उन्हीं मूल्यों व संस्कारों से जोड़ने में इस प्रकार के आयोजन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के कनवीनर व विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप, सेक्रेटरी व सहायक विभागीय सदस्य डॉ. दीपाली व डॉ. गौरव वर्मा को बधाई दी। डॉ. आशीष अरोड़ा ने छात्राओं को मैथेमेटिक्स के विस्तृत इतिहास से परिचित करवाते हुए गणित की दुनिया में भारत के योगदान और इसके क्षेत्र विषय की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग की ओर से इंटर कालेज प्रतियोगिताओं का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पोस्टर प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान पर रामगढ़िया कालेज, द्वितीय एमजीएन कालेज ऑफ एजुकेशन व डीएवी यूनिवर्सिटी, तृतीय स्थान पर एचएमवी व कमला नेहरू कालेज फगवाड़ा रहा।
एनजेएसए गर्वमेंट कालेज कपूरथला, कमला नेहरू कालेज, बीएएम खालसा कालेज, एजीपे कालेज ऑफ मैनेजमेंट को सराहना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामगढ़िया कालेज, एमजीएन कालेज ऑफ एजुकेशन व एचएमवी द्वितीय, लायलपुर खालसा कालेज फार वुमैन तृतीय रहा। एसएन कालेज बंगा, केआरएमडीएन कालेज, एसजीजीएस खालसा कालेज, माता गुजरी खालसा कालेज, लायलपुर खालसा कालेज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। क्विप्त प्रतियोगिता में डीएवी यूनिवर्सिटी प्रथम, एमजीएन कालेज आफ एजुकेशन द्वितीय व एचएमवी तृतीय स्थान पर रहा।
विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने सभी प्रतिभागी टीमों को उनकी विलक्षण प्रतिभा के लिए बधाई दी। कुल 15 कालेजों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया व 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर पोस्टर प्रस्तुतिकरण सुश्री चरणजीत कौर व रंगोली प्रस्तुतिकरण सुश्री राजविंदर कौर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। क्विज प्रतियोगिता डॉ. गौरव वर्मा के संरक्षण में करवाई गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपाली द्वारा प्राचार्या जी, मैनेजिंग कमेटी, डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नालोजी व सभी प्रतिभागी कालेजों व उनके प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया। मंच संचालन एमएससी की छात्रा सुश्री गौरवी ने किया।