
जालंधर, 03 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में ऊर्जा से ओतप्रोत वैज्ञानिक गतिविधियों के साथ नेशनल साइंस डे का आयोजन किया गया। यह आयोजन डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत सी.वी. रमन साइंस सोसाइटी द्वारा किया गया जिसमें भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नालिजी विभाग, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालिजी तथा एनसीएसटीसी का पूरा सहयोग रहा। इसकी थीम एम्पावरिंग इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकसित भारत रही। आयोजन में आई. आई.टी. रूड़की के रिटा. प्रो. जी.एस. रंधावा का गेस्ट लेक्चर तथा खेती विरासत मिशन से सुश्री लिपिका कोचर का लेक्चर मुख्य आकर्षण रहे।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, डीन फैकल्टी साइंस एवं कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा, डीन अकादमिक व जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा, सी.वी. रमन साइंस सोसाइटी को इंचार्ज तथा फिजिक्स विभागाध्यक्षा डॉ. सलोनी शर्मा, इंचार्ज इनोवेशन सैल तथा बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने प्लांटर भेंट कर रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। प्रो. रंधावा ने छात्राओं के साथ अपनी यादें सांझी की जब वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम से मिले थे। सुश्री लिपिका कोचर ने छात्राओं को सस्टेनेबेल एग्रीकल्चर, आर्गेनिक फार्मिंग, वैदिक हैल्थ प्रैक्टिस की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने की प्रेरणा दी। उनके प्रयत्नों हर घर किसान तथा आहार से आरोग्य के माध्यम से उन्होंने छात्राओं को इको फ्रेंडली प्रयत्नों के बारे में बताया।
फिजिक्स विभाग की ओर से बुक रिव्यू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 22 छात्राओं ने भाग लिया। विभाग द्वारा बार्क, मुंबई का वर्चुअल टूर भी करवाया गया ताकि भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया जा सके। डोबोटो स्टार स्कीम के अन्तर्गत आते सभी विभागों द्वारा इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया जिसके अन्तर्गत उन्होंने प्रदर्शनी, हँड्स ऑन एक्सपैरीमैंट मॉडल डिस्पले, इंटरएक्टिव सैशन आदि आयोजित किए। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने साइंस विभागों के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के इनोवेटिव आयोजनों से छात्रों में साइंस के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि एचएमवी साइंस के क्षेत्र में वैज्ञानिक पैदा करने के लिए वचनबद्ध है।