जालंधर, 27 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महा विद्यालय ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी और महात्मा आनंद स्वामी जी को उनके निर्वाण दिवस पर हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी। हवन यज्ञ में आर्य युवती सभा और महात्मा हंस राज सेमवेदना समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी महान हस्तियों के आगे हमें हमेशा सिर झुकाना चाहिए। उनके प्रयासों, कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही हम आजाद भारत में रह रहे हैं। हमें हमेशा इन महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। श्रीमती नवरूप ने छात्रों को आर्य समाज और डीएवी के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हम एक महान संस्था में काम कर रहे हैं, जिसकी नींव उन्होंने रखी है।
अधीक्षक जनरल श. लखविंदर सिंह ने कहा कि आर्य समाज और डीएवी पूरे भारत में फैले हुए हैं और समाज के विकास में बहुत योगदान दे रहे हैं। उप लेखा श. पंकज ज्योति ने कहा कि जब भी हमें इन महान आत्माओं के व्यक्तित्व के बारे में और जानने का मौका मिलता है तो यह हमें काम करने की नई ऊर्जा देता है। इस अवसर पर किमी. शहनाज फातिमा, सहायक। सचिव आर्य युवती सभा, किमी. वंशिका, किमी. गुनप्रीत, किमी. जाह्नवी ने भी अपने विचार साझा किए. हवन यज्ञ के बाद पिनालवाड़ा में विद्यार्थियों ने मिठाई, फल आदि बांटे। डीन वैदिक अध्ययन समिति डॉ. ममता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंचन एवं हवन का संचालन डॉ. मीनू तलवार ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।