
जालंधर (कबीर सौंधी) : आज स्थानीय गोपाल नगर वार्ड नंबर 66 में पूर्व कैबिनेट मंत्री व दोआबा के शेर अवतार हेनरी जी के दिशा निर्देश व हलका विधायक बावा हेनरी के प्रयासों से गंदे पानी से निजात के लिए नई पानी की पाइप डालने का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 66 के इंचार्ज बब्बू सिडाना, पूर्व पार्षद देश दीपक, सुनील कुमार, देवेंद्र वर्मा, नीलम गोगी, मनोज नन्हा, पुनीत सहोता, व समूह मोहल्ला निवासी उपस्थित थे। सभी मोहल्ला निवासियों ने विधायक बावा हेनरी का आभार व्यक्त किया क्योंकि पानी की पाइपों से उन्हें गंदे पानी से निजात मिलेगी। इस अवसर पर विधायक बावा हेनरी ने कहा कि इलाके की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है। वह दिन रात अपने इलाका निवासियों की सेवा के लिए तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहेंगे।