ताज़ा खबरपंजाब

HMV ने मनाया नेशनल मैथेमेटिकस डे

जालंधर, 11 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग गणित की ओर से नेशनल मैथेमेटिक्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय वर्कशाप एवं एक्सटेंशन लैक्चर का आयोजन पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नालिजी के तत्वावधान में किया गया। लैक्चर का विषय कैलकुलस एंड एनालिसिस लैबोरेटरी यूजिंग स्काईलैब एंड मैटलैब एंड इट्स एप्लीकेशनस था। बतौर रिसोर्स पर्सन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के गणित विभाग के सहायक प्रो. डॉ. दिलबाग सिंह उपस्थित थे।

गणित विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने उनका स्वागत किया। डॉ. दिलबाग सिंह ने बताया कि स्काईलैब तथा मैटलैब दोनों बेहतरीन साफ्टवेयर हैं तथा उन्होंने छात्राओं को उनका प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया। डॉ. दिलबाग सिंह ने छात्राओं को गणित के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों के बारे में बताया तथा गणित के क्षेत्र में एआई के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में एक गणितज्ञ का बहुत महत्व है। इस अवसर पर गणित विभाग की ओर से मैथेमेटिकल गेम्स, पजल प्रतियोगिता व पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस तरह के आयोजन को समय की मांग बताया व विभाग को बधाई दी।

छात्राओं ने इन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। गेम्स में 15 से अधिक छात्राओं ने पुरस्कार जीते। प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका डॉ. दिलबाग सिंह ने निभाई। प्रतियोगिताओं में बीएससी नॉन मेडिकल सेमेस्टर-3 की छात्राओं काव्या व अनु ने प्रथम, बीएससी सेमेस्टर 2 की छात्रा भव्या ने द्वितीय तथा बीएससी नॉन मेडिकल सेमेस्टर 5 की छात्राओं ईशिका व रोशनी तथा बीएससी इकोनामिक्स सेमेस्टर-3 की छात्रा रूहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. दीपाली ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर डॉ. गौरख, सुश्री चरनजीत भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button