जालंधर, 24 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय की कयाकिंग इंटर कॉलेज चैंपियनशिप धार-कलां, पठानकोट और सुल्तानपुर-लोधी में आयोजित की गई, जिसमें एचएमवी ने अधिकतम अंकों के अंतर से 3 गेम में विजेता का स्थान हासिल किया। कैनोइंग में सदस्य कावेरी और शिवानी ने व्यक्तिगत स्वर्ण और टीम स्वर्ण, कयाकिंग सदस्य आस्था दांगी और प्रियंका ने व्यक्तिगत स्वर्ण और टीम स्वर्ण जीता और साथ ही ड्रैगन बोट की 14 सदस्यीय टीम ने 200 मीटर और 500 मीटर स्वर्ण पदक जीते।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीमों को बधाई दी और टीम के कोच श्री. अमनदीप सिंह खैरा और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ऑफ कैनोइंग, कयाकिंग और ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के लिए टीमों को शुभकामनाएं दें। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की फैकल्टी मेंबर डॉ. नवनीत ढाढा व श्रीमती रमनदीप कौर भी मौजूद रहीं।