
जालंधर, 27 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में हंसराज महिला महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। समारोह की मुख्यातिथि प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन थी जिनका स्वागत डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी मिश्रा द्वारा किया गया। उनके साथ को डीन श्रीमती सविता महेंदू भी उपस्थित थी। इस दिन बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने पर जोर दिया जाता है।
इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए 4-10 वर्ष की बालिकाओं को आमंत्रित किया गया तथा मनोरंजक गेम्स खेले गए जिनमें कार्ड मेकिंग, पासिंग व पार्सल, म्यूजिकल पेपर, म्यूजिकल स्टैच्यू, बैलून रिले रेस, लैमन स्पून रेस, बैलेंस ओवर हैड रेस, ओपन माइक, डांस आदि शामिल थे। इन गतिविधियों से न केवल बालिकाओं का मनोरंजन हुआ बल्कि उन्हें क्रिएटिव तरीके से सोचने व साथ काम करने की प्रेरणा भी मिली। विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने इसका सारा काम संभाला तथा सारा वातावरण खुशी से भर गया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी तथा कहा कि बच्चियों को शिक्षा व विकास के समान अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने समाज से अपील की कि लिंग भेदभाव को दूर करके महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए।
प्राचाया डॉ. सरीन ने सभी बालिकाओं को गिफ्ट हैंपर दिए तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप, डीन एकेडेमिक्स डॉ. सीमा मरवाहा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती ज्योतिका मिन्हास और डॉ. काजल पुरी उपस्थित थे।