ताज़ा खबरपंजाब

HMV ने ग्रहण की ओवरआल जनरल स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप (वुमैन) ‘ए’ डिवीज़न ट्राफी

जालंधर, 03 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय ने ओवरआल जनरल स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप वुमैन ‘ए’ डिवीजन ट्राफी जीतकर गर्व हासिल किया है। खेल जगत के इतिहास में यह सुनहरी अवसर है। यह विजय स्पोर्ट्स विभाग के समर्पण, मेहनत व एचएमवी के एथलीट्स व उनके कोच की लगन को दर्शाता है।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने जीएनडीयू वाइस चांसलर डॉ. कर्मजीत सिंह से यह ट्राफी प्राप्त की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने स्पोर्ट्स विभाग को बधाई दी व डीएवी प्रबंधक समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी जी, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद, डायरैक्टर उच्च शिक्षा (आईएएस रिटा.) श्री शिव रमन गौड़ व डीएवी समिति के सभी मेंटर्स को उनके निरंतर स्पोर्ट के लिए तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कालेज में उत्सव का आयोजन किया गया जिस दौरान छात्राओं, फैकल्टी, नॉन टीचिंग स्टाफ व सर्पोटिंग स्टाफ ने ढोल की थाप पर नाचते हुए अपनी खुशी को प्रगट किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि यह केवल एक ट्राफी नहीं अपितु हमारी उत्कृष्टता को दर्शाता है। आने वाले समय में एचएमवी और अधिक प्राप्तियां अपने नाम करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button