ताज़ा खबरपंजाब

HMV कॉलेजिएट स्कूल में एचीवर्ज-डे का आयोजन

जालंधर, 27 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : विद्यार्थियों की अभूतपूर्व उपलब्धियों का जश्न मनाने हेतु एच. एम. वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के प्रभावशाली मार्गदर्शन अधीन सम्मान समारोह ‘अचीवर्स डे’ का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम मंगलकामना हेतु ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित की गई। तत्पश्चात् डीएवी गान से सभागृह में उपस्थित सर्वजनों ने प्रतिभागिता को एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस उपलक्ष्य में मुख्यातिथि स्वरूप श्री राजेश खोखर, अस्सिटेंट कमिश्नर नगर निगम का स्वागत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, डॉ. सीमा मरवाहा डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर, श्रीमती अरविंदर कौर बेरी स्कूल को-कोआर्डिनेटर द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।

प्राचार्या डॉ. सरीन ने उपस्थित मुख्यातिथि, स्कूल कोआर्डिनेटर, अध्यापकों एवं छात्राओं का स्वागत किया और एचीवर्ज डे का हिस्सा बनने पर गर्व अनुभव करते हुए कहा कि जो शैक्षणिक व अशैक्षणिक उपलब्धियां आपने प्राप्त की हैं, उन सबके पीछे आपके गुरुजनों एवं माता-पिता का योगात्मक सहयोग है जिसे हम एचीवर्ज डे के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को नए विचारों को स्वीकार करने की प्रवृत्ति पर विशेष बल देते हुए ज्ञान को बिना पक्षपात के ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि उनको अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कठोर परिश्रम एवं ईमानदारी से अपने श्रेष्ठ व्यक्तित्व का विकास करने एवं अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने कहा कि हमारी संस्था छात्राओं के सर्वोन्मुखी विकास के लिए वचनबद्ध है। श्रीमती अरविंदर कौर बेरी ने गणमान्य अतिथि और प्राचार्या डॉ. अजय सरीन का अभिनंदन करते हुए एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल द्वारा शैक्षणिक, अशैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद में प्राप्त उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं उन्होंने परमपिता परमात्मा, डीएवी संस्था के महान विद्वानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं प्राचार्या जी के उत्साहवर्धक सहयोग की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

श्री राजेश खोखर ने छात्राओं को अपने प्रति आत्मविश्वास रखने एवं अपने उद्देश्य के प्रति दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निरंतर सीखने की प्रक्रिया पर बल देते हुए कहा कि सीखना कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने मस्तिष्क पर नियंत्रित रखते हुए अपने विचारों में, कार्यों में एवं जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाने के लिए प्रेरित किया और हर समस्या का डटकर मुकाबला करने का संदेश दिया।

मुख्यातिथि श्री राजेश खोखर एवं प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एचीवर्ज की श्रेणी में लगभग 170 छात्राओं को बोर्ड व स्कूल की गतिविधियों एवं स्कूल की परीक्षाओं में विभिन्न पद प्राप्त करने पर पुरस्कार व मडल प्रदान कर सम्मानित किया और स्टूडेंट कौंसिल के अन्तर्गत हैड गर्ल, ज्वाइंट हैड गर्ल, सी. आर. एवं टास्क फोर्स की छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बेस्ट स्टूडेंट आफ द ईयर का पुरस्कार अर्शदीप कौर को एवं खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पराईड ऑफ एचएमवी पैश कौर व कैश कौर को एवं बैस्ट प्लेयर आफ द ईयर का पुरस्कार माया को प्रदान कर सम्मानित किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर के निर्देशन में लोक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमय बनाया। कार्यक्रम के कनवीनर श्रीमती उपमा गुप्ता एवं सुश्री वंदना सेठी रही। मंच संचालन सुश्री सुकृति शर्मा ने किया। इस अवसर पर कॉलेजिएट स्कूल के अध्यापक एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे। समागम का अंत राष्ट्रगान से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button