ताज़ा खबरपंजाब

HMV के डॉ. हरप्रीत सिंह को मिला डॉ. रौशन लाल अग्रवाल बेस्ट साइंस टीचर अवार्ड (कालेज)

जालंधर, 02 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग बायोइन्फारमैटिक्स के अध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह को डॉ. रौशन लाल अग्रवाल बेस्ट साइंस टीचर (कॉलेज) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अन्तर्गत खालसा कालेज अमृतसर में आयोजित 28वीं पंजाब साइंस कांग्रेस के दौरान उन्हें 7500 रुपए नकद, मेरिट सर्टीफिकेट, गोल्ड मैडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। यह अवार्ड साइंस के उस अध्यापक को दिया जाता है जिसने रिसर्च के क्षेत्र में हाई इम्पैक्ट रिसर्च, प्रोफैशनल डिवेलपमेंट, आउटरीच हो तथा छात्रों की भी उपलब्धियां हो।

डॉ. हरप्रीत सिंह को यह अवार्ड खालसा यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर डॉ. मेहल सिंह, खालसा कालेज अमृतसर की प्रिंसिपल श्रीमती काहलों, प्रधान प्रो. तरलोक सिंह, सचिव डॉ. एन.आर. धालीवाल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के पूर्व वीसी व आईसर मोहाली के प्रो. अरविंद, पंजाब पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रो. आदर्श पाल विग, जीएनडीयू के कैमिस्ट्री विभाग के प्रो मनोज कुमार व प्रो. वंदना भल्ला, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस के वीसी प्रो. राजीव सूद भी उपस्थित थे।

डॉ. हरप्रीत सिंह ने डीएवी प्रबन्धकर्जी समिति, नई दिल्ली, लोकल एडवाइजरी कमेटी व प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का धन्यवाद किया। उन्होंने पंजाब अकादमी ऑफ साइंस के सिलैक्शन कमेटी सदस्यों का भी धन्यवाद किया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने डॉ. हरप्रीत सिंह को बधाई दी तथा साइंस के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button